ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में जमीन माफियाओं का तांडव...अमेरिका में रहने वाले की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी बिहार बंद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: बाघ की खाल ओढ़े भेड़िये हैं विपक्षी नेता, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बचाने में लगे खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को मिला 11 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत 40 लाख से ज्यादा ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना मोबाइल गेमिंग से कमाया 1.25 करोड़ रूपये, अब 605 करोड़ जीतने सऊदी रवाना हुआ आर्यन रिश्वत का खेल उजागर…पर रिपोर्ट गायब ! भोजपुर DTO में 1.24 लाख की रिश्वतखोरी की जांच में क्या हुआ शिकायतकर्ता को भी पता नहीं, ...तो नए बहाल 'मोटरयान निरीक्षक' जल्द धनकुबेर बनने की फिराक में ? Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, टुकड़ों में मिला शव Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, टुकड़ों में मिला शव Bihar Politics: बिहार बंद में राहुल, तेजस्वी के साथ शामिल हुए मुकेश सहनी, बोले- नहीं चलने वाली बीजेपी की साजिश

धनतेरस की रात अपराधियों का तांडव, नीतीश का सुशासन कैसे बचेगा?

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 10:10:28 AM IST

धनतेरस की रात अपराधियों का तांडव, नीतीश का सुशासन कैसे बचेगा?

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में धनतेरस की रात अपराधियों के कारण तांडव की रात बन गई। राज्य में अपराधियों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए 6 लोगों को गोली मारी है। सिवान से लेकर हाजीपुर और समस्तीपुर से लेकर बेतिया और जहानाबाद तक में अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने में असफल रहने पर टाटा मोटर्स कमर्शियल के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी है। हाजीपुर में टीवीएस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी है जबकि आरा में ज्वेलरी दुकान से 10 लाख के ज्वेलरी की लूट की खबर भी सामने आई है। 


बेखौफ अपराधियों ने सिवान में टाटा मोटर्स कमर्शियल के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी। अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर को लूटने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उन्हें गोली मार दी। घटना सिवान के सराय ओपी थाना इलाके की है।। टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर अमितोष कुमार और फाइनेंस कर्मी शुभम पांडे अपना ब्रांच बंद करने के बाद एक साथ ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। ब्रांच मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारी जबकि फाइनेंस कर्मी बाइक से गिरकर घायल हो गया। दोनों का सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाजीपुर में टीवीएस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी है। एजेंसी के मालिक नीरज मिश्रा की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घटना हाजीपुर नगर थाना इलाके के कोनहारा घाट स्थित गांधीनगर की है। 


उधर अपराधियों ने जहानाबाद में एक दंपत्ति को गोली मारी है। घटना में पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। समस्तीपुर में अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाया है। स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने उसके पास से ज्वेलरी और कैश लूट लिए हैं। कारोबारी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। बेतिया में एक ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर बाइक लूट ली। ठेकेदार अपने ससुराल से वापस घर लौट रहा था उसकी पहचान साहेब राय उर्फ मुन्ना राय के तौर पर की गई है। उसके दोनों हाथ में गोली लगी है घटना जगदीशपुर थाना इलाके के पकड़िया मठ के पास की है।