PATNA :लॉकडाउन के बीच जहां लोगों के हाथ से नौकरियां छिनती जा रही हैं। वहीं इन सब के बीच बहुत सारे ऐसे सेक्टर हैं जहां नौकरियों की अपार संभावनाएं दिख रही हैं। आईटी, ई-कॉमर्स, इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर में नौकरियों के कई नए अवसर सामने आए हैं। एक जानकारी के मुताबिक इन सेक्टर्स में ढ़ाई लाख जॉब के मौके मिलने जा रहे हैं। मानव संसाधन विकास( HRD) विभाग के पोर्टल पर जाकर आप इनके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।
सबसे ज्यादा जॉब्स की संभावनाएं आईटी सेक्टर में दिख रही हैं। एमएनसी के अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियां नई नियुक्तियां करने जा रही हैं जानकारी के अनुसार, इन सेक्टरों में लगभग ढाई लाख जॉब्स के मौके मिलने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण नौकरियों मिलने की रफ्तर भले धीमी हो। लेकिन अब इसमें तेजी आने की संभावना है। इन कंपनियों में आईबीएम, टेक महिन्द्रा, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, वालमार्ट लैब, अमेजन, गूगल और कैंप जेमिनी का नाम शामिल है।
इस लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण बनती दिख रही है। संकट के दौरान इस कारण इस सेक्टर में नौकरियों के मौके बढ़ते दिख रहे हैं। अगर थोड़ी भी कम्प्यूटर की जानकारी रखते हैं तो इसमें हाथ आजमा सकते हैं।आईटी सेक्टर में 80 प्रतिशत तक नौकरियां हैं। शुरूआती दौर में 80 हजार नौकरियों में नए लोगों को मौका मिल सकेगा। इनमें से बड़ी संख्या में नौकरिया फुल टाइम हैंय इसके अलावा बैंकिंग और बीमा सेक्टर में 10 से 20 प्रतिशत तक नौकरियों का मौका है।