DELHI: देश में लॉकडाउन का समय 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. तीसरे लॉकडाउन में कोरोना हॉट स्पॉट एरिया में कोई राहत मिलने वाली नहीं है. ऐसे एरिया में सख्ती होगी.
ग्रीन जोन में मिलेगी राहत
इस लॉकडाउन में सिर्फ ग्रीन जोन में ही राहत मिलेगी. इसके अलावे बाकी एरिया में कोई राहत नहीं मिलने वाली है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ गया है. देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है. पहली बार 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा था, लेकिन 13 अप्रैल को इसको बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया. लेकिन आज एक बार फिर इसको 17 मई तक कर दिया गया है.
कई सीएम ने बढ़ाने की थी गुजारिश
कुछ दिन पहले ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के कई राज्यों के सीएम से बात की थी. इस दौरान ही उड़ीसा समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं कहा था. इस बार भी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सीएम मोदी पिछली बार की तरह खुद न घोषणा कर सीधे गृह मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा की गई है. दो दिन पहले ही पंजाब ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी थी.