1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Dec 2021 09:16:39 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. शनिवार को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नए केस सामने आए. वहीँ इससे पहले शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए थे. इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन के 148 केस दर्ज हो चुके हैं.
देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चल पाया है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश में चिंता का कारण है. हालांकि एक्सपर्ट्स ने कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाने की बात कही है.
शनिवार को देश में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नए केस सामने आए. इसमें तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले शामिल हैं. देश में लगातार तीसरे दिन ओमिक्रॉन मामलों में सबसे अधिक एक दिवसीय वृद्धि देखी गई है.