डिप्टी सीएम तेजस्वी रात को अचानक पहुंचे PMCH, स्वास्थ व्यवस्था का हाल देख जमकर बरसे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Sep 2022 08:35:27 AM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी रात को अचानक पहुंचे PMCH, स्वास्थ व्यवस्था का हाल देख जमकर बरसे

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आधी रात के वक्त जबरदस्त एक्शन में दिखे हैं. तेजस्वी यादव ने बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का आधी रात को अचानक से निरीक्षण किया है. PMCH पहुंचते ही उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगा दी. इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.




PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव वहां की अव्यवस्था देखकर भड़क गए. फिर क्या था! उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की क्लास लगानी शुरू कर दी. अचानक तेजस्वी को अस्पताल में देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. तेजस्वी यादव ने रात में पीएमसीएच पहुंचकर वहां का दौरा किया. दरअसल, मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे PMCH पहुंच गए. 




वहीं, आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में जिलाभर के अधिकारीयों को बुलाया गया है. आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया.