देवघर श्रावणी मेला 2023 का आगाज: हेमंत सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन, 19 साल बाद बने खास संयोग

देवघर श्रावणी मेला 2023 का आगाज: हेमंत सरकार के मंत्री ने किया उद्घाटन, 19 साल बाद बने खास संयोग

DEOGHAR: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज से आगाज हो गया। हेमंत सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित दुम्मा में श्रावणी मेला का उद्घाटन किया। 4 जुलाई से मेला का शुभारंभ हो जाएगा, जो दो महीनों तक चलेगा। इस बार दोमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा।


श्रावणी मेला का उद्घाटन कार्यक्रम देवघर और बांका जिले की सीमा पर स्थित दुम्मा में किया गया था। मेला के शुभारंभ के लिए 11 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचारण किया। मंत्रोचारण के बाद झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य लोगों ने फीता काटकर श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन किया। मेला के उद्घाटन के साथ ही अगले दो महीने तक बाबा मंदिर में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।


मंत्री बादल पत्रलेख ने मेला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रावण मास में देवघर एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। वहीं देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि 19 साल के बाद ऐसा श्रावणी मेला आया है, जिसमें 8 सोमवार पड़ रहे हैं। दो महीने चलने वाले मेला के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


बता दें कि इस बार दो मास लगने के कारण चार जुलाई से शुरू होकर श्रावणी मेला 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान देशभर से लाखों लोग देवघर पहुंचेंगे और बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। सावन के शुरुआत से पहले ही शिवभक्तों का जमावड़ा देवघर में लगने लगा है। झारखंड के साथ साथ बिहार सरकार ने भी मेला को लेकर खास तैयारी की है। श्रद्धालु भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा घाट में स्नान करने के बाद वहां से जल उठाकर देवघर पहुंचते हैं। ऐसे मे सुल्तानगंज में बिहार सरकार ने विशेष तैयारी कर रखी है।