दिल्ली शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

दिल्ली शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

DELHI: दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदियों की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है। 6 जुलाई को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें फिलहाल राहत देने से इनकार कर दिया।


दरअसल, दिल्ली में कथित शराब घोटाले में सीबीआई के बाद ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले 26 फरवरी से सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं। मनीष सिसोदिया लंबे समय से जमानत के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्हें राहत मिलती नहीं दिख रही है। इसी मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने बेल दे दिया था और फिलहाल वह बेल पर हैं।


इसी शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिग केस में ईडी ने पहले केजरीवाल को अरेस्ट किया था और हाल ही में जब नीचली अदालत से उन्हें नियमित बेल मिल गई थी तो सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आने की तैयारी कर रहे केजरीवाल की उम्मीदों पर सीबीआई ने ऐन वक्त पर पानी फेर दिया था।