PATNA : दिल्ली की घटना के बाद आज यानि बुधवार को बिहार के डॉक्टरों ने ब्लैक डे मनाया है. आक्रोशित डॉक्टर ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि काम बाधित नहीं है केवल प्रोटेस्ट है, अगर बात नहीं मानी जाएगी तो वह इमरजेंसी सेवा को पूरी तरह से ठप कर देंगे.
सुबह से आक्रोशित डॉक्टरों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. बता दें दिल्ली में डॉक्टरों पर हुए हमले मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर डॉक्टरों में गुस्से में है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इसारे पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्टरों को अपमानित किया है. इस विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. PMCH में भी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक पूरे मामले में केंद्र सरकार इस मामले में सफाई नहीं देती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
दिल्ली में चल रहे शांति पूर्ण आंदोलन में पुलिस की लाठी चार्ज से मानसिक रूप से परेशान है. वहीं बता दें फाइमा डॉक्टर एसोसिएशन ने पूरे देश में हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है. संगठन का कहना है कि बुधवार से बिहार में भी हड़ताल किया जाएगा. साथ ही फाइमा डॉक्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन कृष्णनन का कहना है कि दिल्ली में शांति पूर्ण आंदोलन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के बाद डॉक्टर काफी आहत हुए हैं. जिस वजह से पूरे देश में डॉक्टरों का संगठन एक यूनाइट है. पूरे देश में अब डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे. बता दें बिहार में से हड़ताल की पूरी तैयारी है. जहां ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. पहले तो प्रोटेस्ट किया जाएगा फिर बाद में इमरजेंसी भी बंद हो सकती है.