दिल्ली में बोले लालू प्रसाद..पूरे देश में होनी चाहिए जातीय गणना, पकड़ी गयी भाजपा की हकमारी

दिल्ली में बोले लालू प्रसाद..पूरे देश में होनी चाहिए जातीय गणना, पकड़ी गयी भाजपा की हकमारी

DELHI: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जातीय गणना पूरे देश में होनी चाहिए। इससे गरीबों और दलितों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसी संख्या आई है उसी अनुपात में जातीय गणना के दायरे को बढ़ाया जाएगा। राजद सुप्रीमो ने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की हकमारी पकड़ में आ गयी है। भाजपा डरी हुई है डरने की क्या बात है कोई काम डरने वाला किया होगा तब ना डर रहा है। 


दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की कोर्ट में बुधवार को पेशी होगी। मंगलवार की देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी किये जाने के बाद बीजेपी डरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की पेशी दिल्ली के कोर्ट में होगी। इस मामले में 17 लोगों को कोर्ट में पेश होना है। गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले ईडी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित 6 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था। वही इससे पूर्व 10 मार्च को लालू परिवार के सदस्यों के 15 ठिकानों पर रेड मारी थी।