शाहीन बाग में गोलीबारी, एक युवक ने की फायरिंग

शाहीन बाग में गोलीबारी, एक युवक ने की फायरिंग

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां जामिया इलाके में हुई फायरिंग के बाद इस बार एक शख्स ने शाहीन बाग में फायरिंग की  है. दिल्ली पुलिस ने गोलीबारी करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.


गुरूवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने राम भगत गोपाल शर्मा को अरेस्ट किया था. जिले पुलिस ने रिमांड पर लिया है. 


इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. 


इस घटना के बारे में डीसीपी चिनमय बिस्वाल ने कहा, एक शख्स ने हवा में फायरिंग की. पुलिस ने तत्काल उसे दौड़ाया और भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लिया गया है.