PATNA : पटना में गांव से देहाती मछली मंगवा कर उसके साथ जाम छलकाना पैक्स अध्यक्ष को भारी पड़ गया. पड़ोसियों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी. नशे में धुत्त पैक्स अध्यक्ष ने दरोगा को वर्दी उतरवा कर रोड पर लाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने धमकी की परवाह न करते हुए पैक्स अध्यक्ष समेत चार को जेल भेज दिया है.
चखना के लिए गांव से मंगवायी थी मछली
मामला पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र के वेस्ट बोरिंग कनाल रोड का है. इस इलाके के प्रांजल अपार्टमेंट में रोहतास जिले के बिक्रमगंज के धावा के पैक्स अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह रहते हैं. शनिवार को उन्होंने अपने गांव से खास तौर पर देहाती मछली मंगवायी थी. गांव से मछली लेकर उनके तीन समर्थक दिलीप मिश्र, दीपक कुमार और संजय उपाध्याय पटना आये थे. मछली फ्राइ हुई और जाम छलकना शुरू हो गया.
शराब के नशे में बलवंत सिंह और उनके साथी काफी तेज आवाज में बोल रहे थे. अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे लोगों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद एस के पुरी थाने की पुलिस वहां पहुंची और चारों को नशे की हालत में धर दबोचा. एस के पुरी थाने के थानेदार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रांजल अपार्टमेंट में पैक्स अध्यक्ष के फ्लैट से मछली, शराब की बोतल, सिगरेट और गिलास बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किये गये पैक्स अध्यक्ष और तीन अन्य लोगों को जेल भेज दिया गया है.
दरोगा को कहा- वर्दी उतरवा दूंगा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पैक्स अध्यक्ष ने अपना रूतबा दिखाने की पूरी कोशिश की. पुलिस नशे में धुत्त बलवंत सिंह और उसके साथियों को लेक थाने पहुंची तो ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने को कहा. बलवंत सिंह को ब्रेथ एनालाइजर में जोर से फूंक मारने को कहा गया. इसके बाद बलवंत सिंह भड़क गया और उसके अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए दरोगा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी देनी शुरू कर दी. हालांकि उसकी धमकी का कोई असर नहीं हुआ और पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.