दिसंबर 2023 तक बढ़ जाएगी पटना एयरपोर्ट की क्षमता, सुशील मोदी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

दिसंबर 2023 तक बढ़ जाएगी पटना एयरपोर्ट की क्षमता, सुशील मोदी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

DESK : पटना एयरपोर्ट की दिसंबर 2023 तक क्षमता बढ़ जाएगी. प्रतिवर्ष यात्री क्षमता 50 लाख से बढ़कर 80 लाख हो जाएगा. हवाई अड्डा के विकास के लिए 1216.90 करोड़ रूपए स्वीकृत है. वहीं घरेलू टर्मिनल भवन, नियंत्रण टावर, फायर स्टेशन, कार्गो भवन का निर्माण भी होना है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में नगर विमानन मंत्री ने ये सभी बातें कही.


उन्होंने यह भी बताया कि पटना एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है. टैक्सी स्टैंड, आइशोलेशन वे के लिए जमीन उपलब्ध करानी है. बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ भूमि बिहार सरकार ने उपलब्ध कराई है. वहीं इंटरनेशनल विमान और रनवे विस्तार के लिए 83 एकड़ भूमि उपलब्ध करानी है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के सवाल पर नगर विमानन मंत्री वीके सिंह ने सदन में इस बात की जानकारी दी.