BAXAR: बक्सर से क्राइम की हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी की बुरी तरह से पिटाई की गई है. झोलाछाप डॉक्टर ने डायन के आरोप में दम्पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. पिटाई से पत्नी का हाथ टूट गया वहीं पति बेहोश होकर गिर गया. दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना राजपुर थाना इलाके के तियरा गांव की है. परिजनों के मुताबिक गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर ने घर में घुसकर दंपत्ति की पिटाई की है. दोनों पर डायन का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों के साथ डॉक्टर..दंपत्ति के घर आ धमका, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर डॉक्टर ने पति-पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
पिटाई से जख्मी पत्नी ने बताया कि वो गांव में एक छोटा सा किराना दुकान चलाकर अपना गुजारा करते हैं. जब वो घर में थे तभी अचानक गांव के कुछ लोगों के साथ झोलाछाप डॉक्टर आ धमका और जमकर मारपीट करते हुए बुरी तरह से दोनों की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद पीड़ित का पैसा और अन्य सामान छीनकर वो चला गया.