दार्शनिक हैं सीएम नीतीश, बीजेपी बोली- पीड़ा में बोल गए संन्यास लेने की बात

दार्शनिक हैं सीएम नीतीश, बीजेपी बोली- पीड़ा में बोल गए संन्यास लेने की बात

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐलान के साथ ही कि यह उनका आखिरी चुनाव है. राजनीतिक गलियारे से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जेडीयू के साथ चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी नीतीश के इस बयान पर प्रतिक्रिया आई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि सीएम नीतीश पीड़ा में ऐसी बात बोल गए.


भाजपा के पूर्व विधायक और प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार बिहार की आवश्यकत और जरूरत हैं. सूबे की जनता उन्हें कभी अलग नहीं करेगी. बिहार की जनता उनसे बहुत प्रेम करती है. पछले 15 साल में जिस तरीके से नीतीश कुमार ने काम किया है, उस काम के बदौलत यहाँ की जनता उन्हें कभी भी बिहार की राजनीत से अलग नहीं करेगी.


प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार दार्शनिक तरीके से भी बात करते हैं. कभी-कभी वह पीड़ा में कुछ भी बोल जाते हैं. विपक्ष के लोगों ने न जाने क्या-क्या आरोप लगाते रहते हैं. विपक्ष के बयानों के कारण नीतीश ने इस तरीके से बयान आया है.


उन्होंने कहा कि बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है. हर हाल में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि मौजूदा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने धमदाहा विधानसभा में आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है.