Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 25 Jul 2024 04:44:02 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में एक तरफ जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है और हर दिन हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के कथित ईमानदार पुलिस वाले रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दारोगा सेवा पानी की बात करता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं।
दरअसल, बेगूसराय में एक बार फिर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बलिया थाना का है। बताया जाता है पीड़ित युवक कैरक्टर वेरीफिकेशन करवाने के लिए बलिया थाना पहुंचा था, जहां बलिया थाना परिसर में बने रूम में पीड़ित युवक को बुलाकर एसआई अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवा पानी कर दिजिए। युवक कहता है किस चीज का सेवा पानी कर दें।
युवक अपनी जेब से पांच सौ का नोट निकालकर आगे बढ़ाता है। जिसपर दारोगा लेने से इनकार कर देता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं। एसआई ने कहा कि इतना में नहीं होगा, कम से कम दो हजार रूपए दो। युवक कह रहा है कि गरीब लोग हैं सर, अभी तो जॉब लगा ही है लेकिन दारोगा जी मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार युवक को दो हजार रुपए देने पड़ते हैं।
युवक जब रुपया निकल कर देने लगा तो एसआई ने कहा दाहिना हाथ से रुपया दो, फिर युवक बगल की अलमारी पर दो हजार रुपए रख देता है। वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा घूस मांग रहा है। एसआई अजय कुमार सिंह अभी बलिया थाना में तैनात है। वायकल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है हालांकि पुष्टि फर्स्ट बिहार इस वायल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर पंचायत के मथुरापुर के रहने वाले एक लड़के की नौकरी लगी थी। युवक बलिया थाना में करैक्टर सत्यापन के लिए कागजात आया था। उसी का सत्यापन करवाने के लिए युवक अपना आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचा था। उसी वक्त कैरक्टर वेरीफिकेशन के नाम पर एसआई अजय कुमार सिंह के द्वारा रूपये की मांग की गई।
दारोगा के घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी मनीष ने बलिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो प्राप्त हुआ है, उसकी जांच की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले इसी तरह के मामले में बेगूसराय एसपी ने एसआई धनंजय पांडेय को निलंबित कर दिया था।