Bihar Politics : "विरोधियों को टीन का चश्मा लगा हुआ है", होली मिलन समारोह में बरसे बीजेपी विधायक Bihar News : छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कंटेनर में भरकर लाया गया था माल Bihar Weather Report : होली में बढ़ेगा गर्मी का पारा, मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी Bihar News : ममेरे भाई की शादी में आए युवक की गोली मार कर हत्या, परिवार में छाया मातम Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की ट्रेनिंग के लिए 20 करोड़ भेजा, पैसे पर गिद्ध दृष्टि...प्रशिक्षण के नाम पर क्या हो रहा, जान लीजिए Success Story: बिहार की इस बिटिया ने पिता की आखिरी इच्छा पूरी की, संघर्ष की कहानी जानकर आंखें नम हो जाएंगी.... शिवहर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत Expressway In Bihar: बिहार के इस राजमार्ग पर 120 KM गति दौ़ड़ेगी आपकी गाड़ियां, 37 हजार करोड़ से हो रहा निर्माण ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, हटिया-टाटा रूट पर परिचालन बाधित दिल्ली पब्लिक स्कूल की गेट के पास बमबाजी, CCTV में कैद हुई बदमाशों की करतूत
25-Jul-2024 04:44 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में एक तरफ जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है और हर दिन हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के कथित ईमानदार पुलिस वाले रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दारोगा सेवा पानी की बात करता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं।
दरअसल, बेगूसराय में एक बार फिर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बलिया थाना का है। बताया जाता है पीड़ित युवक कैरक्टर वेरीफिकेशन करवाने के लिए बलिया थाना पहुंचा था, जहां बलिया थाना परिसर में बने रूम में पीड़ित युवक को बुलाकर एसआई अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवा पानी कर दिजिए। युवक कहता है किस चीज का सेवा पानी कर दें।
युवक अपनी जेब से पांच सौ का नोट निकालकर आगे बढ़ाता है। जिसपर दारोगा लेने से इनकार कर देता है और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं। एसआई ने कहा कि इतना में नहीं होगा, कम से कम दो हजार रूपए दो। युवक कह रहा है कि गरीब लोग हैं सर, अभी तो जॉब लगा ही है लेकिन दारोगा जी मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार युवक को दो हजार रुपए देने पड़ते हैं।
युवक जब रुपया निकल कर देने लगा तो एसआई ने कहा दाहिना हाथ से रुपया दो, फिर युवक बगल की अलमारी पर दो हजार रुपए रख देता है। वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा घूस मांग रहा है। एसआई अजय कुमार सिंह अभी बलिया थाना में तैनात है। वायकल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है हालांकि पुष्टि फर्स्ट बिहार इस वायल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर पंचायत के मथुरापुर के रहने वाले एक लड़के की नौकरी लगी थी। युवक बलिया थाना में करैक्टर सत्यापन के लिए कागजात आया था। उसी का सत्यापन करवाने के लिए युवक अपना आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचा था। उसी वक्त कैरक्टर वेरीफिकेशन के नाम पर एसआई अजय कुमार सिंह के द्वारा रूपये की मांग की गई।
दारोगा के घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी मनीष ने बलिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो प्राप्त हुआ है, उसकी जांच की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले इसी तरह के मामले में बेगूसराय एसपी ने एसआई धनंजय पांडेय को निलंबित कर दिया था।