DARBHANGA: पूजा एवं खुफिया विभाग से हाई अलर्ट के मद्देनजर विधि व्यवस्था की चाक-चौबंद दावे को धता बताते हुए दरभंगा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कॉमर्सियल पर दिन दहाड़े अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई. जिसमे एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गयी.
जानकारी के अनुसार यह गोलीबारी अपराधी रौनक सिंह एवं गौतम के गुर्गे के बीच हुई. सूत्रों की माने तो दोनों अपराधी के बीच किसी बात को लेकर सोशल साइट पर जंग छिड़ी थी. इसी बीच आज गौतम के कपड़ा दुकान पर रौनक अपने गुर्गे के साथ आ धमके. फिर दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई. इसी बीच रौनक वहां से भागने लगा और गोलीबारी करने लगा. जिसके जद में आकर नवीन चित्रगुप्त नाम के एक शख्स को गोली लगी,जो डीएमसीएच ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.
इधर घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर दरभंगा-लहेरियासराय पथ को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे दरभंगा एसएसपी ने गोलीबारी की पुष्टि की है. वही मामले के छानबीन के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही है.