बेखौफ अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, मुखिया पर फायरिंग करने का आरोप, कई राउंड चली गोली

बेखौफ अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, मुखिया पर फायरिंग करने का आरोप, कई राउंड चली गोली

DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मार दी है. स्थानीय मुखिया के ऊपर गोलीबारी करने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर कई राउंड फायरिंग की गई है. दरभंगा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र की है, जहां मनमा पिठरिया गांव में अपराधियों ने बाप बेटे को गोली मार दी. इस दौरान ताबरतोड़ गोलियां चलाई गई हैं, जिससे दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर आनन फानन उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया. 



सूचना के बाद घटनास्थल पर जाले थाने की पुलिस मौकै पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना के पीछे  महिला के अवैध संबंध बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी हुए दोनों पिता पुत्र को डीएमसीएच पुलिस अभिरक्षा में इलाज़ के लिए भेजा गया है. पीड़ित द्वारा मुखिया पर गोलीबारी की आरोप लगाया जा रहा है. घायल की पहचान हुई हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.