PATNA : ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्टाचारी इंजीनियर अनिल कुमार के ऊपर आखिरकार गिर गई है। अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हुआ था। इस मामले को विधानसभा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने उठाया था और अब अनिल कुमार के ऊपर गाज गिर गई है।
दरभंगा में तैनात इंजीनियर अनिल कुमार को लाखों की रकम के साथ पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद उनके ठिकानों से 70 लाख रुपए बरामद किए गए थे। भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता उजागर होने के बावजूद अपने राजनीतिक कनेक्शन का फायदा उठाकर इंजीनियर अनिल कुमार अब तक बचता रहा। इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बिहार विधानसभा में यह मामला उठने के बाद सरकार की खूब फजीहत थी और अब आखिरकार इंजीनियर अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।