DESK : बिहार के दरभंगा में हुए बम ब्लास्ट मामले को लेकर लोकसभा में गृह मंत्रालय ने अपना जवाब रखा है. गृह मंत्रालय के तरफ से यह कहा गया है कि दरभंगा बम ब्लास्ट विदेश आधारित आतंकी संगठन की साजिश थी. आपको बता दें कि दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में रखे बम ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस मामले में एक-एक कर के कई गिरफ्तारियां हुई थी और कई खुलासे हुए थे.
17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट हुआ था. पार्सल में बम ब्लास्ट हुआ था. गृह मंत्रालय का कहना है कि विदेशी आतंकी संगठन ने यह साजिश रची थी. चलती ट्रेन में बड़े धमाके की साजिश रची गई थी. इस मामले की जाँच हैदराबाद तक हुई थी. यूपी में भी इसकी जांच की गई थी. इस ब्लास्ट की तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने की बात सामने आई थी. दरभंगा में स्लीपर सेल के जरिए किसी बड़ी साजिश की तैयारी की जा रही थी. यही कारण था कि पार्सल बुकिंग में फर्जी जानकारियां दी गई थी.
आपको बता दें कि बिहार में दरभंगा रेलवे जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने संभाली थी. एनआइए ने लखनऊ शाखा में प्राथमिकी दर्ज कर काम शुरू किया था. एनआइए की छह सदस्यीय टीम दरभंगा गई थी. सबसे पहले टीम ने दरभंगा जंक्शन पर उस जगह का निरीक्षण किया था, जहां पार्सल में विस्फोट हुआ था.