PATNA: राजधानी पटना में क्राइम की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. फुलवारीशरीफ के इसापुर में एक दारूबाज दामाद ने अपनी सास और साले को गोली मार दी है. दारू के नशे में टल्ली होकर दामाद ने अपनी सास और साले पर फायरिंग कर दी.
इस हमले में मां-बेटा बाल-बाल बच गये. नया टोला की रहने वाली फरहत खातून ने बताया कि वो और उसका बेटा अपने दामाद अशरफ से मिलने गये थे. जिस वक्त दोनों उसके घर पहुंचे वो शराब के नशे में चूर था और उसके हाथ में अवैध राइफल भी थी. दोनों को देखते ही अशरफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी. दोनों जब वहां से निकलने की कोशिश करने लगे तब सनकी दामाद के दोस्त ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.
गाली-गलौज करने के बाद दारू के नशे में धुत्त दामाद ने दोनों पर गोली चला दी. गनीमत रही कि दोनों इस हमले में बाल-बाल बच गये. ख़बरों के मुताबिक अशरफ ने अपनी बेटी की शादी के लिए मकान बेच दी थी, जिसे लेकर उसका विवाद सास और साले से था. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उसने गोली मारी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.