DESK : टी.वी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के नाम से लोगों के बीच में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस 'दिशा वकानी' अब इस सीरियल में नहीं लौटेंगी.
खबरों के मुताबिक मेकर्स ने दयाबेन के किरदार के लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम विभूती शर्मा को अप्रोच किया है. एक रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने दयाबेन के किरदार के लिए मॉक टेस्ट दिया है और दयाबेन के लुक को काफी अच्छे तरीके से निभाया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स को भी उनका लुक काफी पसंद आया है. हालांकि विभूति ने इस खबरों को अफवाह बताया है.
आपकों बता दें कि इससे पहले दयाबेन के किरदार के लिए पापड़ पोल की एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को का नाम सामने आया था, लेकिन एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों ने ही इस बात को नकार दिया है. बता दें कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से ही इस शो में दिखाई नहीं दे रही है, और मेकर्स ने भी कंफर्म कर दिया है कि अब वो दिशा वकानी का इंतजार नहीं करेंगे.