1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Tue, 16 Feb 2021 04:52:54 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : इस वक़्त की बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है जहां सिलेंडर फटने से 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. झुलसे 6 लोगों में 3 की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.
घटना मटुक छपरा गांव की बताई जा रही है. पीड़ितों के मुताबिक़ घर में खाना बन रहा था तभी गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ. हालांकि उस वक़्त किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई. देखते ही देखते अचानक जबरदस्त धमाका हुआ और घर में मौजूद 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.
आनन फानन में मामले की जानकारी फायर स्टेशन में दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई. इधर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है.