DESK: यदि कोई फोन पर बच्चों या परिवार के किसी सदस्य के बारे में कोई जानकारी देता है तब उस पर तुरंत विश्वास ना करें। आज कल साइबर ठग लोगों को फोन कर ऐसी बातें कह रहे हैं कि आपकी परेशानी बढ़ते देर नहीं लगेगी। ऐसा ही एक मामला एक महिला टीचर के साथ घटी।
साइबर फ्रॉड ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गयी है। साइबर ठग की यह बात सुनते ही मां को हार्ड अटैक आया और तुरंत उनकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां एक महिला शिक्षिका को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में साइबर फ्रॉड यह कहता है कि तुम्हारी बेटी थाने में बंद है वो सेक्स रैकेट में पकड़ी गयी है। यदि उसे छुड़ाना है तो 10 मिनट के भीतर एक लाख रूपया भेजो नहीं तो जेल भेज देंगे। ठग ने मां को बेटी की आवाज भी सुनायी।
जिसमें वो कहती है कि मम्मी मुझे बचा लो। बेटी की आवाज सुनते ही मां घबरा जाती है और अचानक हार्ड अटैक आने से उनकी मौत हो जाती है। मृतका की पहचान 58 वर्षीया मालती वर्मा के रूप में हुई है। राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में वो टीचर थीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।