करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत, बचाने के दौरान में पत्नी और बेटी घायल

करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत, बचाने के दौरान में पत्नी और बेटी घायल

BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां करंट लगने से एक दुकानदार की मौत हो गई है। इस घटना के दौरान तीन लोग बुरी तरह से घायल भी बताए जा रहे हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कारण जहां इलाज चल रहा है। यह घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा हरीगिरी धाम मन्दिर के परिसर की है। 


 वहीं, इस घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान गढ़पुरा निवासी त्रिशूल पासवान का 40 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल पत्नी और पुत्री की पहचान पत्नी सविता देवी एवं पुत्री शिवानी कुमारी और लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि हरी गिरी धाम के परिसर में त्रिशूल पासवान का बेटा रोहित कुमार मनिहारी और पूजा सामाग्री का दुकान खोल रखा है। रविवार की देर रात  सावनी मेला को लेकर और पहली सोमवारी को देखते हुए अपने दुकान में समान सजा रहे थे। तभी अचानक रोहित कुमार को करंट लग गया। 


करंट लगता देख पत्नी और पुत्री बचाने के लिए गया तो वह दोनों भी करंट के चपेट में आ गया। वहां पर मौजूद एक महिला भी तीनों को बचाने के लिए गया तो महिला भी करंट के चपेट में आ गया। हालांकि करंट के चपेट में आने से रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि पत्नी सविता देवी एवं पुत्री शिवानी कुमारी एवं लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से करंट के चपेट में आने से घायल हो गई।  


उधर, इस घटना के बाद हरी गिरी धाम परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा आया हुआ है।हालाकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गढ़पुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।