1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Dec 2019 08:14:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आज हो रही है. बिहार से 54 हजार 774 कैंडिडेट शामिल हो रहे हैं. पटना सहित 29 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
सीबीएसई के मुताबिक भोजपुर और नालंदा में पहली बार सीटीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पाली में एक से पांचवी तक के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. जिसमें 36 हजार 840 कैंडिडेट शामिल होंगे, तो वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं तक के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. जिसके लिए परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पेपर शुरू होने के 90 मिनट पहले कैंडिडेट को सेंटर पर पहुंचना होगा. पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले सील लगी टेस्ट बुकलेट और आंसर शीट कैंडिडेट को दे दी जाएगी.
1. परीक्षार्थी अपने साथ अपना ईएडमिट कार्ड के प्रिंट आउट समेत ऑरिजनल फोटो आईडी रखें.
2. पेपर, ज्योमेट्री, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्केल, घड़ी, कैमरा, हैंडबैग लेकर नहीं जाएं.