पटना में जलेबी का रस गिरने पर छात्र को मारी गोली, सकते में पुलिस

पटना में जलेबी का रस गिरने पर छात्र को मारी गोली, सकते में पुलिस

PATNA  : जलेबी का रस गिरने से गुस्साए बदमाश ने पटना में एक छात्र को गोली मार दी. घटना एसके पुरी थाना के पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड़ के उदयन हॉस्पिटल के पास की है. छात्र को गोली मारने के बाद फरार हो रहे अपराधी को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिवान के बरहरिया के सवाना गांव का रहने वाला रिशु राज राजापुल में रह कर पढ़ाई करता था. मंगलवार की शाम 7 बजे वह बोरिंग कैनाल रोड़ में जलेबी खा रहा था. उसी दुकान के पास अपराधी गोपाल अपने दोस्तों के साथ खड़ा था.

तभी गोपाल के कपड़े पर जलेबी का रस गिर गया और रिशु और गोपाल के बीच बहस होने लगी. इसी बीच गोपाल ने पिस्तौल निकाली और रिशु को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने गोपाल को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गोली लगने के बाद रिशु खुद ही सामने के अस्पताल में पहुंचा, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.