PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पटना की 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
वहीं आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ०सी०पी०ठाकुर एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर परिवार के साथ पहुंचे. बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अपने मतदान केन्द्र बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकार, डाकबंगला रोड बूथ संख्या 124 पर परिवार के साथ मतदान किया.
डॉ०ठाकुर के साथ उनकी पत्नी उमा ठाकुर और दोनों पुत्र राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और दीपक ठाकुर ने मतदान किया. मतदान करने के बाद डॉ०सी०पी०ठाकुर ने कहा कि आज बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरी जबावदेही पूर्ण करने का मौका मिला. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा बिहार के विकास में नई छलांग एवं शांति को चाहने वालो के लिए एनडीए की सरकार अतिआवश्यक है और एनडीए की ही सरकार बनेगी.