ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

कोर्ट में पेश होने गये भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाउंसरों ने मचाया उत्पात: पत्नी ने किया है केस, लगाये हैं बेहद गंभीर आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Nov 2022 07:47:25 PM IST

कोर्ट में पेश होने गये भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाउंसरों ने मचाया उत्पात: पत्नी ने किया है केस, लगाये हैं बेहद गंभीर आरोप

- फ़ोटो

DESK: अपनी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा दायर केस में हाजिर होने कोर्ट पहुंचे भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाउंसरों ने जमकर उत्पात मचाया. पवन सिंह के साथ आये बाउंसरों ने केस दर्ज करने वाली उनकी पत्नी को ही कोर्ट के गेट पर काफी देर तक रोके रखा. वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भोजपुरी गायक और स्टार पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. पवन सिंह पर शराब के नशे में धुत्त होकर लगातार मारपीट, गाली-गलौज करने, ससुराल से 50 लाख रूपये ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगा चुकी हैं. 


बलिया कोर्ट में पेश हुए पवन सिंह

आज पवन सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया के परिवार न्यायालय में हाजिर हुए. परिवार न्यायालय में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरण-पोषण भत्ता की मांग को लेकर एक मुकदमा दायर कर रखा है. अदालत ने पवन सिंह को 5 नवंबर को हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया था. ज्योति सिंह ने बलिया के परिवार न्यायालय में पवन सिंह के विरुद्ध भरण-पोषण के लिए 22 अप्रैल 2022 को ही मुकदमा दायर किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट ने विगत दो जून को पवन सिंह को पेश होने के लिये नोटिस जारी किया. पवन निर्धारित तिथि पर पेश नहीं हुए थे. इसके बाद पवन सिंह को गत सात जुलाई और एक अगस्त को नोटिस जारी हुआ. इसके बाद भी वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए तो परिवार न्यायालय की न्यायाधीश रागिनी सिंह ने पवन सिंह को चौथी बार पांच नवंबर को न्यायालय में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था.


आखिरकार पवन सिंह आज कोर्ट में हाजिर हुए.  अभियोजन पक्ष के मुताबिक कोर्ट ने पवन सिंह को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 20 दिसंबर का समय दिया है. उसी दिन अगली सुनवाई होगी.


कोर्ट परिसर में हंगामा 

पवन सिंह आज पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे तो जमकर हंगामा हुआ. पवन सिंह को देखने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ वहां उमड़ी थी. पवन सिंह कई बाउंसरों को साथ लेकर कोर्ट पहुंचे थे. पवन सिंह के पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह कोर्ट पहुंची. ज्योति सिंह ने जब कोर्ट के अंदर जाना चाहा तो पवन सिंह के बाउंसरों ने कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इस दौरान पत्नी ज्योति सिंह काफी देर तक कोर्ट के बाहरी गेट पर खड़ी रही. पवन सिंह के बाउंसरों ने मीडिया के लोंगो के साथ भी जमकर बदसलूकी की.


ज्योति ने मांगा है गुजारा भत्ता

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के वकील जे पी सिंह ने बताया कि आज मामले की सुनवाई परिवार न्यायालय की न्यायाधीश रजनी सिंह के चैंबर में हुई. ज्योति सिंह ने धारा 24 के तहत अंतरिम भरण-पोषण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह की आमदनी का हवाला देते हुए मुकदमे की सुनवाई पूरी होने तक उनकी हैसियत के मुताबिक हर महीने दो लाख रुपये की मासिक अंतरिम भरण-पोषण राशि देने की गुहार लगायी है.


बता दें कि पवन सिंह ने छह मार्च 2018 को जिले के बलिया शहर के मिड्ढ़ी मोहल्ले के रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह से शादी की थी. इस साल ही पवन सिंह ने आरा कोर्ट में तलाक का मुकदमा भी दायर किया है. उधर ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके परिवार के लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. ज्योति सिंह ने पवन सिंह औऱ उनकी मां और बहन पर लगातार मारपीट, गाली-गलौज करने, ससुराल से 50 लाख रूपये ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. 


पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह और उऩका परिवार न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है बल्कि आत्महत्या के लिए उकसा भी रहा है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ साथ उनके परिजनों के खिलाफ  पुलिस के पास शिकायत भेजी है. बता दें कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं, पवन सिंह की पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी पवन सिंह पर मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं.


पत्नी के परिवार से 50 लाख रूपये ऐंठे

भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह का निजी जीवन बेहद विवादित रहा है. हालांकि वे फिलहाल भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक माने जाते हैं. वे कई भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग भी कर रहे हैं. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने उनके परिजनों से 50 लाख रूपये ऐंठ लिये. इसके बाद उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया. पवन सिंह औऱ उनके परिजन लगातार मारपीट करते रहे. 


ज्योति ने पवन सिंह और उनके परिजनों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत भेजा है. इसमें उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, गर्भपात के लिए मजबूर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति सिंह ने अपने मायके बलिया के शहर थाने में पवन सिंह और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बलिया पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


नशे में चूर रहते हैं पवन सिंह

ज्योति का आरोप है कि पवन सिंह अक्सर नशे में चूर रहते हैं. शराब के नशे में चूर होकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था. हर रोज गाली-गलौज भी कर रहा था. ज्योति ने पुलिस के पास शिकायत की है कि पवन सिंह उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसा रहा था.. ज्योति ने कहा है कि पवन और उनके परिवार के लोग लगातार उन्हें मेंटली टॉर्चर करते थे, ताकि वह आत्महत्या कर ले. 


सास-ननद ने जबरन कराया गर्भपात

ज्योति सिंह ने अपनी सास और ननद यानि पवन सिंह की मां और बहन पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन की मां प्रतिमा देवी और उसकी बहन उसे लगातार टॉर्चर करती थीं. ज्योति ने अपनी सास पर 50 लाख रुपए लेने और गालियां देने का आरोप लगाया है. सास और ननद ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें गर्भपात कराने वाली गोलियां दी गई थी. ज्योति सिंह ने कहा है कि इन सारे आरोपों के सबूत उनके पास हैं.


बता दें कि पवन सिंह अपने निजी जिंदगी में हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं. उनकी पहली पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया था. उन्हें ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी. लेकिन यह शादी भी नहीं निभी. इसी साल अप्रैल में पवन सिंह ने बिहार के आरा कोर्ट में ज्योति सिंह से तलाक लेने की अर्जी दाखिल किया था. ज्योति सिंह से पहले पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम थीं जिन्होंने शादी के 6 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था. पवन सिंह पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी मारपीट के आरोप लगाए थे.