DESK : 26 घंटे कोरोना से लड़ने के बाद 26 घंटे कोरोना से लड़ने के बाद आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. चंडीगढ़ पीजीआई में बुधवार दोपहर 11 बजे कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद बच्ची को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था.
गंभीर हालत को देखते हुए रात से ही बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां गुरुवार की दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बच्ची में इंफेक्शन इतना बढ़ गया था कि उसे बचाया नहीं जा सका.
9 अप्रैल को पीडियाट्रिक सेंटर में बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया है. लेकिन वह जांच में कोरोना संक्रमित निकल गई. जिसके बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था. बच्ची की रिपोर्ट आते ही हॉस्पिटल के 18 डॉक्टर समेत 54 स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं बच्ची के पिता, माता, नाना और नानी का भी कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है,