ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 08:31:13 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : जिले से स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की लिस्ट में चार जिंदा लोगों के नाम डाल दिए गए। स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए 4 लोगों को मुर्दा बता दिया। इनमें एक दरभंगा, एक निजी अस्पताल और दो एसकेएमसीएच में इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सरकार की तरफ से कोरोना मृतकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने जांच के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी है। विभाग को चारों लोग जिंदा मिले। विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा। तत्काल इन लोगों के नाम पोर्टल की मृतकों की सूची से हटाने को कहा।
शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि चारों नाम जल्द मृतकों की सूची से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से पोर्टल पर मृतकों की सूची दर्ज कर दी गई। उल्लेखनीय है कि पहले कोविन पोर्टल पर 125 मृतकों की सूची दो-दो बार दर्ज करने का खुलासा हो चुका है। जानकारी के अनुसार जिस अस्पताल में इनका इलाज हुआ, स्वस्थ होने के बाद भी उसी अस्पताल ने कोविन पोर्टल पर मृतकों की सूची में नाम दर्ज कर दी। स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट भी भेज दी। स्वास्थ्य विभाग ने भी बगैर जांच किए सभी के नाम मुआवजा भुगतान को भेज दिया। आपदा प्रबंधन विभाग ने भौतिक सत्यापन में सभी को जिंदा पाया है।
कोरोना मृतकों की 4 सूची आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गई है। इनमें 991 लोगों का नाम हैं। 400 के करीब लोगों को सहायता मिल चुकी है। इनमें पहली लहर में 133 मृतकों में 25 की आरटीपीसीआर, ट्रनेट जांच की आईडी है। दूसरी लहर के दौरान 858 मृतकों की सूची आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी गई है। आरटीपीसीओर व ट्रेनेट जांच में 200 मृतकों का आईडी है। 241 लोगों का आईडी पोर्टल पर है। एचआरसीटी कराने वाले 79 लोगों की मौत बताई गई। है। दूसरे जिले के 125 संक्रमितों की मौत मुजफ्फरपुर में हुई। जबकि, 23 लोगों की मौत प्रदेश से बाहर हुई है।