उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में EC ने MLC चुनाव कराने का किया फैसला

उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत, कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में EC ने MLC चुनाव कराने का किया फैसला

DESK : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए राहत की खबर है. कोरोना संकट के बीच उनकी  कुर्सी पर मंडरा रहा संकट खत्म होता दिख रहा है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के विषेश अनुरोध पर चुनाव आयोग ने राज्य में विधान परिषद चुनाव कराने का फैसला ले लिया है.

जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की नौ रिक्त सीटों पर 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा. इसकी सारी प्रक्रिया 27 मई से पहले पूरी हो जाएगी. हालांकि चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि इस दौरान कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. 

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिख महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर जल्‍द से जल्‍द चुनाव कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने पत्र में कहा, 'उस अनुसार, विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं.' 

बता दें कि उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पड़ेगा.