DESK : एक तरफ जहां कोरोना संकट के बीच जहां कोरोना संक्रमितों को आइशोलेट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक अजीबोगरीब मामला पंजाब के गुरदासपुर से सामने आया है.
जहां एक बच्चा आइसोलेशन वार्ड में अपने मां-बाप और अन्य संक्रमित लोगों के साथ रहा, बावजूद इसके उसकी हर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. जिसके बाद से अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैे.
बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपने परिवार के साथ श्री हजूर साहिब से लौटा था. जांच के दौरान इस बच्चे के माता-पिता समेत घर के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए पंजाब के गुरदासपुर जिले में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रशासन ने बच्चे को अलग रखने के लिए उनके परिजनों को कहा , लेकिन न तो परिवार माना और न ही बच्चा. इसके बाद बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में ही रहने दिया गया. इस दौरान बच्चे की दो बार टेस्ट कराई गई पर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
बच्चे के पिता ने बताया कि वह अपनी मां से साथ ही खाता था और सोता था. जिस वार्ड में वह बच्चा अपने परिजनों के साथ था, वहां 10 कोरोना पॉजिटिव मरिजों को रखा गया था. लेकिन बच्चे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. आइसोलेशन वार्ड में वह हर वक्त मास्क पहन कर रखता था.