DELHI : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जनता से सीधे बातचीत कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ाई में प्लाजमा थेरेपी से इलाज की बात कही है। उन्होनें कोरोना से ठीक हो चुके तमाम लोगों से अपील की है कि वे प्लाज्मा थेरेपी के लिए आगे आए। कोरोना से जूझ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर है। पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चार मरीजों को मंगलवार को प्लाज्मा दिया गया था। इसमें से दो लोगों को जल्द छुट्टी मिल सकती है। बाकी दो मरीजों के सेहत में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि ये लोग जल्दी ही रिकवर होंगे।उन्होनें कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की परमिशन हमें केंद्र सरकार से मिली थी। केंद्र सरकार ने एलएनजेपी के सीरियस मरीजों के उपर ही प्लाज्मा थेरेपी ट्राई करने के लिए कहा था और नतीजों की डिटेल मांगी थी। अगर नतीजे ठीक आए तो हम आपको बाकी परमिशन देंगे। अगले दो-तीन और हम ट्रायल करेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम पूरी दिल्ली के सीरियस कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र से परमिशन मांगेंगे। मुझे उम्मीद है कि इजाजत जल्द मिल जाएगी। इसके बाद दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना के सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत कर दी जाएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद डॉक्टर ने बताया कि नतीजे बेहतर रहे हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा की जरूरत है। इसलिए जो भी लोग ठीक हो रहे हैं वो आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें। अभी भी कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत है।