PATNA : पटना में कोरोना मास्क पहनकर अपराधियों के एक गिरोह ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना के करबिगहिया इलाके में स्मृति विहार अपार्टमेंट में लूट की इस बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बीआईटी मेसरा के प्रोफेसर कपिल देव के फ्लैट नंबर 407 में पहुंचे अपराधियों ने 10 लाख की ज्वैलरी के साथ-साथ एक लैपटॉप भी उड़ा लिया।
दरअसल बीआईटी मेसरा के प्रोफेसर कपिलदेव लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में फंसे हुए हैं। उनके पटना स्थित फ्लैट में कोई भी मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह तकरीबन 11 बजे अपराधी कोरोना वायरस से बचाव वाला मास्क लगाकर अपार्टमेंट में पहुंचे और बड़े आराम से लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। मास्क लगाने के कारण सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की जो तस्वीरें कैद हुई हैं उसमें चेहरा साफ नहीं है।
प्रोफेसर साहब के फ्लैट में लूट की इस घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब पास ही रहने वाले एक रिश्तेदार उनके फ्लैट का हाल जानने पहुंचे। अपार्टमेंट में पहुंचे प्रोफेसर के रिश्तेदार ने देखा कि ताला टूटा पड़ा है और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अब पुलिस इस मामले में अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।