पटना महावीर मंदिर में कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, भक्त करते रहेंगे पूजा पाठ

पटना महावीर मंदिर में कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, भक्त करते रहेंगे पूजा पाठ

PATNA:  पटना का महावीर मंदिर कोरोना वायरस को लेकर बंद नहीं किया जाएगा. भक्तों के लिए लिए भगवान का दरबार खुला रहेगा. कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. मंदिर को बंद नहीं किया जाएगा.

कई बार हो रही सफाई

फर्स्ट बिहार से बातचीत में महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव आचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि कोरोना को लेकर मंदिर में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिस जगह पर लोग हाथ पैर धोते हैं वहा पर सैनिटाइजर रखा हुआ है. मंदिर की रेलिंग को हर 5-5 मिनट पर साफ किया जा रहा है. लेकिन मंदिर को बंद नहीं किया जाएगा. 

प्रसाद बनाने में भी बरती जा रही सावधानी

महावीर मंदिर का प्रसाद बनाने का काम देखने वाले शेषाद्री ने बताया कि जिस जगह पर नैवेद्यम प्रसाद बन रहा है. वहां पर भी सावधानी बरती जा रही है. प्रसाद बनाने वाले सभी लोग मास्क लगाकर प्रसाद बना रहे हैं. इसलिए एक-एक सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि महावीर मंदिर में रोज हजारों लोग पूजा करने के लिए जाते हैं. शाम- सुबह आरती के दौरान भी सैकड़ों लोग शामिल होते हैं.