बिहार : कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से प्रभावित देशों से बिहार आए पांच यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए IGIMS भेजा गया सैंपल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Dec 2021 12:41:55 PM IST

बिहार : कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' से प्रभावित देशों से बिहार आए पांच यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए  IGIMS भेजा गया सैंपल

- फ़ोटो

GOPALGANJ : देश में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के 5 मामले मिलने के बाद एक बार फिर लोगों में कोरोना को लेकर डर समाने लगा है. हालाँकि सरकार इसको फैलने से रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रही है. इस बीच बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. बिहार के गोपालगंज में कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. आपको बता दें कि IGIMS में ओमीक्रोन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा की वो कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं. RTPCR जांच रिपोर्ट में ये यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.


आपको बता दें कि आज दिल्ली में पहला ओमीक्रोन का केस मिला है. एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज तंजानिया से लौटा था. वहीं अब तक 17 लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गई है.