कोरोना के कारण आज से बिहार में नाइट कर्फ्यू, इन पाबंदियों के साथ महामारी से होगा बचाव

कोरोना के कारण आज से बिहार में नाइट कर्फ्यू, इन पाबंदियों के साथ महामारी से होगा बचाव

PATNA : बिहार में कोरोना की जबरदस्त तीसरी लहर को देखते हुए आज से नई पाबंदियां प्रभावी हो गई है. आज से नाईट कर्फ्यू भी लग जाएगा. रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा इतना ही नहीं बाजार रात 8:00 बजे के बाद बंद हो जाएंगे इसके अलावा सरकार के आदेश के मुताबिक कई तरह के अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. आठवीं तक के स्कूल और कोचिंग को बंद किया गया है.


बिहार में आज से मॉल, सिनेमा हॉल, क्लब, स्टेडियम, पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था कि 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक राज्य में नई पाबंदियां लागू रहेंगी. इसके अलावे धार्मिक स्थल पर भी आज से श्रद्धालुओं के जाने पर मनाही होगी. केवल पुजारी या अन्य धार्मिक गुरु ही भगवान की पूजा कर पाएंगे. सरकार ने किसी भी तरह के राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक खेलकूद मनोरंजन शैक्षणिक आयोजन के लिए जिला शासन से अनुमति को अनिवार्य कर दिया है.


शैक्षणिक संस्थानों पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. आठवीं तक के स्कूल और कोचिंग को बंद कर दिया गया है. यह केवल ऑनलाइन क्लासेज ही चल पाएंगे. जबकि नवमी और उसके ऊपर के स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान खुलेंगे. लेकिन छात्रों की उपस्थिति केवल 50 फीसदी ही रहेगी. रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने के होटलों में भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही खोलने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी आज से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा.