कोरोना काल के बीच देश आज मना रहा है दशहरा, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

कोरोना काल के बीच देश आज मना रहा है दशहरा, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

DESK :  कोरोना संकट के इस काल में देश में दशहरा मनाया जा रहा है. आज देवी दुर्गा के नौवें और अंतिम रुप मां सिद्धिदात्रि की पूजा-अराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि मां सिद्धिदात्रि की विधिवत पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है. उसके साथ ही मनुष्य को यश, बल और धन की सिद्धि पाप्त होती है. मां सिद्धिदात्री को सिद्धि की देवी माना जाता है. आज की आराधना के साथ ही शारदीय नवरात्र पूर्ण हो जाता है. 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि  "देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विजय अंततः सत्य की ही होती है, आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ.