DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है. रविवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा दुनियाभर में दो लाख के पार पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,731 बढ़ी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 210 देशों में अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. इनमें से 2 लाख 03 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है.
अभी तक की जानकारी के अनुसार दुनियाभर के कुल मामलों में से एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. वहीं अमेरिका के बाद स्पेन दूसरा सबसे प्रभावित देश है. टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है.
दुनियाभर में कहां हुई कितनी मौतें-
1. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 54 हजार पार
2.इटली में मौत का आंकड़ा 26,384 हजार.
3. स्पेन में 22,902 लोगों की मौत
4.फ्रांस में 22,614 लोगों की मौत
5. जर्मनी में 5,877 लोगों की मौत
6. यूके में 20,319 लोगों की मौत
7. टर्की में 2,706 लोगों की मौत
8.ईरान में 5,650 लोगों की मौत
9. चीन में 4,632 लोगों की मौत
10. रूस में 681 लोगों की मौत
11. ब्राजील में 4,045 लोगों की मौत
12. कनाडा में 2,465 लोगों की मौत