PATNA: यूं तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निशाने पर अक्सर सीएम नीतीश कुमार रहते हैं लेकिन इसबार उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। झारखंड में कांग्रेस सांसद के ठिकानों से आईटी की रेड में करोड़ों रुपए बरामद होने के बात इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। पीएम मोदी के तंज करने के बाद हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी हमला बोला है।
दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी भी हैं। टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने साहू से जुड़े तीन राज्यों के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की थी। ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए कैश जब्त किए थे।
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद होने को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा है कि यह कैश तो कुछ नहीं बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुणा ज्यादा माल है। मांझी ने एक्स पर लिखा, ‘भाई ये कैश तो कुछ नहीं बिहार में कई ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुणा ज्यादा माल है। वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा। “झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है,जल्द ही बिहार में पुरी फिल्म चलेगी”।
इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा तंज करते हुए लिखा था कि, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'