DESK: केंद्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी दिल्ली में जल्द ही एक बड़ी रैली करने वाली है। राष्ट्रीय स्तर पर इस रैली को लेकर तैयारी की जा रही है। महंगाई, किसान और वर्तमान समय के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी इस रैली के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है।
सोमवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में इस रैली को लेकर बैठक हुई। कई प्रदेशों के नेताओं के साथ इस बैठक में शक्ति प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि वर्तमान संसद सत्र के दौरान सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने की रणनीति बनी और सत्र के दौरान ही दिल्ली में एक बड़ी रैली करने को लेकर रणनीति बनाई गई। एक दो दिनों में तारीख और जगह को लेकर फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी ले लेंगे।
नवंबर में कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कांग्रसे उत्साहित नजर आ रही है उसे लग रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में एक माहौल बन रहा है। उस माहौल को अपने पक्ष में करने और आने वाले कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले एक बड़ी रैली दिल्ली में करके वो जनता के बीच एक संदेश देना चाहती है। दिल्ली का रास्ता यूपी होकर जाता है ये सभी जानते है और दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर पड़ोसी राज्य यूपी और पंजाब को कांग्रेस इस माध्यम से साधना चाहती है।