PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में बदजुबानी शुरू हो गई है. नेताओं की भाषाई मर्यादा टूटनी शुरू हो गई है. पहली सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बोगो सिंह ने बंदर बताया, अब बक्सर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी को पेटू बताया है. इसपर परशुराम चतुर्वेदी ने भी पलटवार किया है.
बक्सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी का चुनाव अंतिम क्षणों में किया. वे 10 जोड़ी पुरी खाते हैं और शराब पीते हैं. उनकी ऐसी तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल है. उन्हें पेटू बताते हुए कहा कि उनका मुंह दिन भर चलता रहता है. बीजेपी बताए कि क्या परशुराम चतुर्वेदी शराब पी कर जनता की सेवा करेंगे ?
संजय तिवारी के बयान के बाद बीजेपी प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने जवाब में कहा कि वे किसान के बेटे हैं, अपनी मेहनत का खाते हैं. संत परिवार से आते हैं, रोज गंगाजल पीते हैं. शराब से कभी वास्ता नहीं रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला करते हुए परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि वे तो दारू पीकर ही घूमते रहते हैं.