PATNA: बीते 2 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की अलकायदा के नाम से मिले ईमेल के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। दो अगस्त से ही पुलिस की स्पेशल टीम ई-मेल भेजने वाले को तलाश कर रही थी। ATS ने धमकी भरा ईमेल सीएमओ को भेजने वाले शख्स को कोलकाता से अरेस्ट कर लिया है।
गिरफ्त में आया आरोपी बिहार के बेगूसराय जिला का रहने वाला मोहम्मद जाहिद है। उसी ने अलकायदा के नाम से मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल सीएम कार्यालय को भेजकर हड़कंप मचा दिया था। धमकी देने वाला आरोपी कोलकाता में रहकर दुकान चलाता है। इस मामले की जांच कर रही एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीते 16 जुलाई को [email protected] से एक ईमेल भेजा गया था जिसमें यह दावा किया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद बीते 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। बिहार एटीएस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी और तीन दिन के भीतर ही धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी को धर दबोचा।