सीएम नीतीश ने दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Dec 2020 10:06:21 PM IST

सीएम नीतीश ने दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. संपत्ति को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके बेटे निशांत उनसे ज्यादा अमीर हैं. यानी कि मुख्यमंत्री से ज्यादा उनके बेटे के पास संपत्ति है. मुख्यमंत्री लखपति तो उनके बेटे निशांत करोड़पति बताये जा रहे हैं.


गुरूवार देर रात को बिहार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. मुख्यमंत्री की ओर से सार्वजनिक किये गए आंकड़े के मुताबिक उनके पास 57 लाख रुपये की चल अचल की सम्पत्ति है. जबकि उनके बेटे के पास उनसे अधिक रकम है.


पैसों के अलावा नीतीश कुमार ने गाय और बछड़े के बारे में भी जिक्र किया है. मुख्यमंत्री के पास 12 गाये और 6 बछड़े हैं. सीएम नीतीश के पास फोर्ड कंपनी की एक बड़ी गाड़ी भी है.