PATNA : नीतीश कुमार के जनता राज वाले बयान पर राजनीति तेज़ हो गई है। संजय जायसवाल के बाद अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने लॉ एंड आर्डर की पोल खोलते हुए कई मामले को उठाया है। मोदी ने कहा कि पीरबहोर थाना में राजद समर्थक घुसकर DSP से मारपीट करते हैं। Ex MLC लालू का कबाब मंत्री अनवर अहमद को थाने से छोड़ देती है, क्या यही जनता राज है ?
सुशील कुमार मोदी ने वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग़ के लोगों ने घेरकर रखा है। पीरबहोर पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया तो भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं, कल अनवर अहमद खुद थाने जाकर पुलिस के साथ गाली गलौज किया। कुछ देर बाद उनके बेटा अशफर अहमद भी थाने पहुंच गए और पुलिस को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस भी इतना डर गई कि अनवर अहमद को छोड़ दिया।
बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के मुताबिक़ बिहार में जनता का राज है। बिहार के पूर्व कानून मंत्री फरार हैं। क्या ये जनता का राज है? अनवर अहमद को छोड़ दिया गया ये भी क्या जनता का राज है?