PATNA : विधानसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बाद जनता दल यूनाइटेड में लगातार हार की समीक्षा का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर पहले जदयू कार्यालय पहुंचे हैं. जदयू कार्यालय स्थित देखकर कर्पूरी सभागार में मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हो रहे हैं.
जेडीयू के हवाले से पहले ही फर्स्ट बिहार ने यह खबर बताई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बहुत जल्द समीक्षा बैठक करने वाले हैं. चुनाव में हार के बाद उम्मीदवारों से नीतीश का कारण जान रहे हैं और साथ ही साथ वहां के चुनावी समीकरण की भी जानकारी ले रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में जनता दल युनाइटेड को कुल 43 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जेडीयू कोटा से बिहार सरकार में शामिल कई मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा था. जेडीयू के किसी भी मुस्लिम कैंडिडेट को जीत नसीब नहीं हुई थी और अब पार्टी इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर समीक्षा कर रही है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं. इसके अलावा अन्य नेता भी वहां पहुंचे हैं.