सीएम नीतीश ने मुंगेर में बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया

सीएम नीतीश ने मुंगेर में बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया

MUNGER : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर में हैं. यहां उन्होंने संग्रामपुर प्रखंड के महाने बीयर सिंचाई परियोजना  का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला से योजना को जीर्णोद्धार करने की बात कही. योजना चालू होने के बाद संग्रामपुर प्रखंड के अलावा टेटिया बंबर प्रखंड के दर्जनों गांवों के खेतों तक स‍िंचाई के लिए पानी पहुंचेगा.


बताते चलें कि 1965 में बना ये महाने बीयर कई गांव के लिए वरदान साबित होगा. किसानों को खरीफ फसल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना के शुरू हो जाने से किसान अपनी खेतों में रबी फसल की भी खेती कर सकेंगे. 


महाने बीयर स‍िंचाई परियोजना संग्रामपुर प्रखंड के बिरजपुर, पतघाघर,खपडा व टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी. केशौली, भूना मंजूरा, देवघरा दर्जनों गांवों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. महाने बीयर केनाल का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ था. किसानों की स‍िंचाई सुविधा सुलभ हो गई थी.