PATNA : सियासी दुश्मनों के बीच दोस्तों की तलाश करने में माहिर नीतीश कुमार ने आज विरोधी खेमे के अंदर खड़े वाले के साथ नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार ने सदन में विवाह के अंदाज में कहा कि माले से उनके रिश्ते बेहद अच्छे रहे हैं. नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस और समता पार्टी के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि हम माले के करीब रहे हैं और मौजूदा विधानसभा में उनकी बढ़ी हुई सीटों पर हम बधाई देते हैं.
नीतीश कुमार जब यह बात विधानसभा में कह रहे थे, उस वक्त माले के विधायक के सदन में मुस्कुरा रहे थे. हालांकि इसके बाद नीतीश कुमार यह कहना नहीं भूले कि अगर माले के लोग चुनाव जीत कर आए हैं तो उन्हें सामाजिक सद्भाव का ख्याल रखना होगा, जो कोई भी सामाजिक एवं भाईचारा खराब करेगा, उससे सरकार शक्ति के साथ निपटेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि माले के काम करने का तरीका अलग हो सकता है लेकिन विधानसभा में उनकी ताकत बढ़ी है.