PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा दौरे पर हैं. वह सुबह लगभग 11:30 पर पटना से दरभंगा रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 दिनों तक वहां रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान में उप चुनाव में जनता दल उम्मीदवार की जीत को लेकर लोगों का आभार व्यक्त करेंगे।
अपनी एक दिवसीय यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश पहले कुशेश्वरस्थान आएंगे। यहां के हिरणी उच्च विद्यालय में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल निकासी से जुड़ी कुछ योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
वहीं, खगड़िया-फूलतोड़ा सड़क निर्माण कार्य सहित जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद कुशेश्वरस्थान में जलीय पौधों और समेकित कृषि माडल को भी देखेंगे। कुशेश्वरस्थान के बाद सीएम दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचेंगे। जहां एम्स निर्माण व डीएमसीसच के पुर्नगठन से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।