CM नीतीश की सुरक्षा में होगा बड़ा बदलाव, SSG में होंगे शामिल 50 नए पुलिस के जवान

CM नीतीश की सुरक्षा में होगा बड़ा बदलाव, SSG में होंगे शामिल 50 नए पुलिस के जवान

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक के बाद अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हाल में ही सीएम पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गयी थी। उसके कुछ ही दिन बाद नालंदा की सभा में पटाखे छोड़ने की घटना घटी। इन दोनों घटनाओं ने बिहार पुलिस की काफी भद्द पिटवाई थी। वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गये थे। 


इसको देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब सीएम के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसएसजी में 50 नए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल किए जाएंगे। इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 दारोगा व 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसजी में शामिल होने वाले नए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने विशेष सुरक्षा दल के मानकों पर योग्य पाए जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की है।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हाल में हुई घटनाओं के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा की गयी थी। सीएम की सुरक्षा में सभी मानकों का पालन केंद्र सरकार द्वारा 1991 में गठित वर्मा आयोग की अनुशंसा के आधार पर किया जाने का फैसला लिया गया था। इसके बाद एडीजी ने सभी रेंज के आइजी, डीआइजी के अलावा सभी डीएम व एसपी को भी इसे लेकर आदेश दिया था। ज्ञात हो कि वर्तमान में मुख्यमंत्री को जेड प्लस की श्रेणी और एसएसजी की सुरक्षा मिली हुई है।